Forgot SSO ID 

क्या आप अपना SSO ID भूल गए हैं? तो चिंता ना करें, हम आपको SSO ID Recover करने की प्रक्रिया चरण दर चरण बताएंगे।

  1. Go to SSO Portal- सबसे पहले sso ऑफिशल वेबसाइट पर जाए ।
  2. Select option “I Forgot my sso id”- यह ऑप्शन ढूंढे और क्लिक करे।
  3. Select Account Type- Citizen पर click करें ।
  4. Select An option Followed Earlier During Registration- रजिस्ट्रेशन के समय आपने किस विकल्प का चयन किया था, वह चुने। अगर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन किया था तो Aadhar पर क्लिक करें।
  5. Fill Aadhar No- रजिस्ट्रेशन के समय जिन Aadhar No. का उपयोग किया था वह आधार नंबर दर्ज करें ।
  6. Verify OTP- आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, otp भरके Verify करे।
  7. User name sent to SMS- OTP से verify करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से sso id भेज दिया जाएगा।