क्या आप अपनी एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं? तो चिंता ना करें। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि sso id password recover कैसे करें।
- sso portal पर जाए या sso.rajasthan.gov.in पर click करें
- मुख्य पेज पर “i forgot my password” पर क्लिक करें।
- अब आप अपना SSO ID, registerd mobile No. And Capcha Code दर्ज करे और “Submit” button पर क्लिक करें।
- अब आपकी एसएसओ आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, otp डालकर और Capcha Code Enter करके “Validate OTP” पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SSO ID का PASSWORD SMS के माध्यम से प्राप्त होगा। आपकी sso id का पासवर्ड सफलतापूर्वक रिसेट कर दिया गया है।