SSO ID Registration: यदि आप राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो SSO ID Portal पर जाए। SSO पोर्टल पर सेवाएं का लाभ लेने के लिए SSO ID LOGIN करने का जरूरत पड़ता है। अगर आपके पास SSO ID नहीं है तो, हमने इस पोस्ट में बताया है कि SSO ID पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
एसएसओ आईडी पंजीकरण की प्रक्रिया STEP BY STEP नीचे दिया गया है:
Citizen/Udhyog
- सबसे पहले SSO PORTAL ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें।
- Registration पर क्लिक करें

- सिटीजन SSO ID बनाने के लिए “Citizen” ऑप्शन पर क्लिक करे

- रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दो विकल्प है। JanAadhar कार्ड और Google Account
- अगर आप राजस्थान के नागरिक है तो JanAadhar ऑप्शन चुने ।
- JanAadhar ID No. भरे और “Next” बटन पर क्लिक करें

- अब आपके सामने JanAadhar में जुड़े सभी फैमिली मेंबर के लिस्ट Show होगी, जिन मेंबर का SSO ID registration करना चाहते हैं। वह सदस्य चुने करें और Next बटन पर क्लिक करें

- इसके बाद JanAadhar में रजिस्टर्ड Mobile No. पर OTP जाएगा, OTP दर्ज करके “Verified OTP” ऑप्शन पर click करें

- अब आप SSO ID/Username create करें, इसके बाद Right Tick ✅ पर क्लिक करें

- अब आप SSO ID का पासवर्ड चुने जिन्हें sso id login करने के समय उपयोग करना चाहते हैं। पासवर्ड दर्ज करके, “Register” ऑप्शन पर click करें

Congrats! आपका SSO ID रजिस्ट्रेशन Succesfully Complete हो गया है। अभी बनाए गए SSO Username और पासवर्ड से SSO Login कर सकते हैं।
Govt. Employee
यदि आप राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचारी है, अगर आप SSO ID बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई registration for Govt Employee sso id प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले Sso portal पर जाए
- SSO portal वेबसाइट पर registration ऑप्शन पर click करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए SIPF ऑप्शन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना STATE INSURANCE AND PROVIDENT FUND (SIPF NO. and SIPF Password) दर्ज करे, और Next बटन पर क्लिक करें
- अब अपनी प्रोफाइल डिटेल भरकर “Register” बटन पर क्लिक करें
Congrats! आपका Govt. Employee SSO ID Registration सफलतापूर्वक हो गया है।